
Tundla, Firozabad : थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला कलुआ में अज्ञात चोरों ने रात्रि में परिजनों के सोते समय घर में घुसकर अलमारी में रखे 94 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल पार कर दिए।
मनीष चौधरी पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी नगला कलुआ थाना पचोखरा ने बताया कि 25/11/2025 की रात हम लोग अपने घर में गहरी नींद में सो रहे थे। रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए और अलमारी में रखे 94 हजार रुपये व तीन मोबाइल चोरी कर ले गए।
सुबह 4 बजे हमारी नींद खुलने पर अलमारी का सामान बिखरा मिला, जिसके बाद चोरी की जानकारी हुई। अलमारी में रखे रुपये व मेरा तथा परिजनों के तीनों मोबाइल गायब थे।
चोरी की घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।










