Bareilly : न्यायाधीश के मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के मकान की दूसरी मंजिल पर मंगलवार काे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। उठती लपटें और धुआं देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर बने मंदिर के पास रखे इनवर्टर से चिंगारी निकलने पर आग फैल गई। उस समय घर में मौजूद किराएदारों की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा की अगुवाई में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।

घटना के समय न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी न्यायिक कार्य में व्यस्त थे, जबकि घर पर अवकाश होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। अचानक लगी आग से घर में खेल रहे बच्चे और परिवार के लोग डर से सहम गए। उधर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शॉर्ट सर्किट की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें