
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मंगलवार सुबह ग्राम वीरपुर के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और एक बिना नम्बर की नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल घटनास्थल से बरामद की।
पुलिस को मृतक की तलाशी में मिले मोबाइल फोन से परिजनों के नम्बर प्राप्त कर संपर्क किया गया। इस पर मृतक की प्रथमदृष्टया पहचान हरदोई के ग्राम नेवादा निवासी गंगा प्रसाद ने पुत्र राजा उर्फ सुमित 25 के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।











