
Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी–कानपुर हाइवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार डंपर जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान सुरेश कुमार, निवासी जनपद लखनऊ, के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन उरई कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस हादसे की परिस्थितियों की जांच कर रही है।












