पेड़ से लटकाकर मासूम को दी अमानवीय सजा! सूरजपुर में प्राइवेट स्कूल पर भड़के अभिभावक

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। केजी-टू में पढ़ने वाले महज 5 साल के बच्चे को एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने होमवर्क पूरा न करने की वजह से पेड़ से रस्सी के सहारे लटका दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलने लगा, अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा होकर जोरदार विरोध करने लगे।

यह मामला नारायणपुर के हंसवानी विद्या मंदिर का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह कक्षाएं शुरू हुईं तो नर्सरी क्लास की शिक्षक काजल साहू ने बच्चों का होमवर्क चेक करना शुरू किया। इसी दौरान एक छात्र ने कार्य अधूरा रखा था, जिसे लेकर शिक्षिका भड़क गईं। गुस्से में आकर उन्होंने बच्चे को क्लास से बाहर निकाल दिया और स्कूल परिसर के एक पेड़ से रस्सी के सहारे उसे टांग दिया। बच्चा लगातार रोता रहा, नीचे उतारने की गुहार लगाता रहा, लेकिन शिक्षिका ने उसकी एक भी न सुनी। बच्चा लंबे समय तक वहीं लटका रहा।

वीडियो वायरल होते ही स्कूल के बाहर हंगामा

घटना के दौरान मौजूद एक ग्रामीण ने पूरी स्थिति का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में परिजन स्कूल के गेट पर जमा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।

शिक्षिका रोते हुए बोलीं- गलती हो गई

मामला बढ़ने पर जब मीडिया और शिक्षा विभाग ने शिक्षिका काजल साहू से जवाब मांगा तो वे खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने स्वीकार किया कि यह उनका पहली बार का बड़ा गलती भरा निर्णय था।

स्कूल प्रबंधन ने घटना को बताया साधारण

स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने हालांकि इस गंभीर घटना को कम करके आंकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि टीचर ने बच्चे को पूरी तरह नहीं लटकाया था, बल्कि उसे थोड़ा डराने की कोशिश की गई थी ताकि बच्चा पढ़ाई पर ध्यान दे।

परिजनों में से संतोष कुमार साहू ने स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिक्षा विभाग सक्रिय, मौके पर पहुंचे अधिकारी

वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डीएस लकड़ा जांच के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी इकट्ठा की और कहा कि विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी।

डीईओ ने कहा- कठोर कार्रवाई होगी

सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने भी घटना पर गंभीरता से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि, रामानुजनगर बीईओ और बीआरसी को जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बिहार में नीतीश कुमार बोले- 2025–30 में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें