
तेनकासी, तमिलनाडु। तेनकासी जिले के इदैकल के पास सोमवार को दो निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल और अस्पताल में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायल और अस्पताल में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘पांच महिलाओं और एक पुरुष सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 56 लोग घायल हो गए।’’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब आमने-सामने से आ रहीं दो निजी बसों की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि एक बस मदुरै से सेनकोट्टई, जबकि दूसरी तेनकासी से कोविलपट्टी/शंकरनकोविल जा रही थी।
पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया, जिसमें घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कई एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया।
शुरुआती जांच से पता चला है कि हादसा एक बस चालक के तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुआ। आशंका है कि ओवरटेक करते समय किसी बस ने गलत दिशा में गाड़ी चला दी होगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की समीक्षा सहित जांच जारी है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने तुरंत जिले के प्रभारी मंत्री के के एस एस आर रामचंद्रन से संपर्क किया और उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिलाधिकारी को सरकारी अस्पताल जाने और घायलों का सही और अच्छी गुणवत्ता का इलाज कराने का आदेश दिया है।’’
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ कि आज सुबह तेनकासी जिले के कदयानल्लूर के पास ईदकल दुरईशामियापुरम कामराजपुरम क्षेत्र में दो निजी बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई और लगभग 45 अन्य घायल हो गए, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’
उन्होंने अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों के पूर्ण स्वस्थ होने की भी कामना की।
यह भी पढ़े : गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि















