
बंगलूरू : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह मुलाकात उस समय हुई, जब सिद्धारमैया भी उनसे मिल चुके थे।
सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार ठीक उसी वक्त खरगे के घर पहुंचे, जब वे दिल्ली रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। बातचीत के बाद दोनों नेता एक ही कार से एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े, जिसके बाद राजनीतिक अटकलों का दौर और तेज हो गया है।












