
कुरुक्षेत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम और गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए धर्मनगरी पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए व्यापक और भव्य तैयारियाँ की गई हैं। प्रधानमंत्री दोपहर करीब चार बजे ज्योतिसर पहुंचेंगे। यह उनका कुरुक्षेत्र का छठा दौरा होगा।
मोदी हेलिकॉप्टर से पिहोवा रोड स्थित 170 एकड़ में बने समागम स्थल पर उतरेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा गीता उपदेश स्थली परिसर में निर्मित महाभारत अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए पंचजन्य स्मारक का उद्घाटन करेंगे। 15–20 मिनट के कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री फिर समागम स्थल लौटेंगे। वहां वे गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होंगे और कीर्तन श्रवण करेंगे। इसके बाद जनता को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से पवित्र ब्रह्मसरोवर तट भी जाएंगे, जहाँ वे लगभग 10 मिनट ठहरेंगे। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत आयोजित सांध्यकालीन महाआरती के दौरान वे मौजूद रहेंगे तथा मंत्रोच्चारण के बीच तीर्थ पूजन करेंगे। तीर्थ पूजन पंडित बलराम गौतम द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
पहले भी कई बार पहुँचे हैं धर्मनगरी
मोदी पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव से पूर्व कुरुक्षेत्र आए थे और चुनावी सभा को संबोधित किया था। इसके बाद वे 2014 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव तथा 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां आ चुके हैं। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने कुरुक्षेत्र को कृष्णा सर्किट में शामिल कराया था और केडीबी को 500 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था।
इस बार प्रधानमंत्री 204 करोड़ रुपये से बने महाभारत अनुभव केंद्र और दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पंचजन्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे।












