MP : कैबिनेट बैठक आज…10 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट लाने पर विचार

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सरकार की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के लिए प्रस्तावित द्वितीय अनुपूरक बजट पर अहम चर्चा होने की संभावना है। अनुमान है कि सरकार 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश करने पर विचार कर रही है। इस बजट में लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाली अनुदान राशि में राज्य के हिस्से को जारी करने जैसे बिंदुओं को प्राथमिकता दी जा सकती है।

बैठक में नक्सली हमले में शहीद हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के परिजनों को राहत देने संबंधी प्रस्ताव पर भी विचार होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, नियमों में शिथिलता बरतते हुए उनके भाई को सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त करने और परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी जा सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें