मथुरा : दक्ष चौधरी सहित तीन गिरफ्तार, गौ रक्षक दल व करणी सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वृंदावन/मथुरा। वृंदावन के सुनरख मार्ग स्थित तीन शराब की दुकानों पर शराबबंदी की मांग को लेकर हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नामजद अभियुक्त दक्ष चौधरी समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी शराब की दुकान का शटर बंद कर कर्मचारियों को अंदर ही कैद कर दिया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हंगामे के दौरान करीब एक घंटे तक तीनों शराब की दुकानें बंद रहीं, जिससे लगभग 50 हजार रुपये के राजस्व की हानि होना बताया गया है। साथ ही इस प्रकरण में 5 लाख रुपये की लूट का भी मामला दर्ज किया गया है।

इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में गौ रक्षक दल और करणी सेना के कार्यकर्ता सोमवार को वृंदावन कोतवाली पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गिरफ्तार युवक गौ भक्त हैं और धीरेंद्र शास्त्री के आवाहन पर वृंदावन में शराबबंदी की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे, जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा दर्ज केस वापस नहीं लिया गया और गिरफ्तार युवकों को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा। नारेबाजी में बवंडर बाबा, जग्गा ठाकुर, लव शर्मा, मनीष शर्मा, मोहन चौहान, विष्णु, सोनू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : आज पीलीभीत पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, तेग बहादुर के शहीदी कार्यक्रम में होंगे शामिल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें