
पीलीभीत। जनपद के एकदिवसीय दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली से सीधे शाहजहांपुर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ‘प्रसाद भवन’ से पूरनपुर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पहुंचेंगे, जहां कार्यक्रम में शामिल होकर गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उसके बाद उनका काफिला कलीनगर मार्ग से होते हुए ग्राम पंचायत अमरैया कला में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचेगा, करीब 12:30 बजे गांव रघुनाथपुर के लिए रवाना होंगे। रघुनाथपुर में जन संवाद के बाद मेडिकल कॉलेज पीलीभीत के लिए और उसके बाद बरखेड़ा विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।
पीलीभीत के गांव चंदौई में एक डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री करेंगे, जहां पर स्वागत के लिए भाजपा के जिला मंत्री लेखराज भारती उपस्थित होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद गृह जनपद शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि एक दिन के दौरे में पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। केंद्रीय मंत्री के काफिले में भाजपा पदाधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : सलमान खान के लिए धर्मेंद्र ने कहा था- ‘ये रंगीन मिजाज है… मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है’













