
घुंघचाई,पीलीभीत। हाईवे पर पिकअप चालक ने वाइक में टक्कर मार दी। जिससे वाइक चालक की मौत हो गई। पत्नी और बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी धनीराम (35) साल पुत्र इतवारी लाल की बंडा थाना क्षेत्र के गांव उगनापुर में रिस्तेदारी है। सोमवार को वह अपनी पत्नी मोरकली व पुत्रियां के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। घुंघचाई-बंडा हाईवे पर स्थित पैट्रोल पंप के पास प्याज से भरी अनियंत्रित व तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने वाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाइक सवार धनीराम, पत्नी मोरकली और पुत्रियां आराध्या (8) व ममता पांच वर्ष सडक पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। बाइक में टक्कर मारने के बाद पिकअप हाईवे पर पलट गई।

हादसे को लेकर खलवली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना पाते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धनीराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी मोरकली और दोनों बेटियों का उपचार जारी है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप चालक तेज गति में वाहन चला रहा था,जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। एकाएक हुई घटना से परिवार में चीत्कार मची हुई है। पुलिस ने वताया मामले की सूचना पर पुलिस गई थी। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : सलमान खान के लिए धर्मेंद्र ने कहा था- ‘ये रंगीन मिजाज है… मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है’














