Lucknow : राज्यपाल ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की हीरक जयंती और 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का किया उद्घाटन

  • राज्यपाल ने हीरक जयंती स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट का किया विमोचन
  • देश के कोने-कोने से आए हजारों स्काउट्स और एशिया प्रशांत क्षेत्र के 25 देशों से आए प्रतिनिधि

Lucknow : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की हीरक जयंती एवं 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने हीरक जयंती स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट का विमोचन किया तथा उन्हें स्मृति-चिह्न भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर खर्कवाल, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन, वर्ल्ड स्काउट कमेटी के चेयरमैन डेनियल कार्सन, चीफ नेशनल कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह, जम्बूरी महासचिव एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, प्रशिक्षक एवं देशभर से आए हजारों स्काउट्स एवं एशिया प्रशांत क्षेत्र के लगभग 25 देशों से पधारे प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने स्काउट्स और गाइड्स के उत्साही एवं ऊर्जावान युवा प्रतिभागियों का हृदय से अभिनंदन किया और विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आए हजारों स्काउट्स और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लगभग 25 देशों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम को विविधता और एकता की अद्भुत मिसाल बना रही है। राज्यपाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे पूरा परिसर एक लघु भारत बन गया हो, जो हमारी सांस्कृतिक शक्ति, राष्ट्रीय एकता और उज्ज्वल संभावनाओं का चित्र प्रस्तुत कर रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि 61 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश को पुनः राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को बधाई दी।

उन्होंने स्काउट्स एवं गाइड्स से अपने संबोधन में कहा कि चुनौतियां उनके जीवन की प्रेरक शक्ति रही हैं और युवाओं में दिखने वाला उत्साह, अनुशासन व देश सेवा का संकल्प उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
राज्यपाल ने स्काउटिंग से जुड़े अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आंदोलन युवा शक्ति को चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ, करुणामय और संकल्पवान नागरिक बनाने का कार्य करता है। उन्होंने ने बताया कि वर्ष 2015 में गुजरात की मुख्यमंत्री रहते हुए अहमदाबाद में नए स्काउट भवन के उद्घाटन का अवसर उन्हें मिला था। उस दिन उन्होंने तीन महत्वपूर्ण संदेश पूरे राष्ट्र के युवाओं तक पहुँचाने का संकल्प लिया था। पहला संदेश ईश्वर के प्रति कर्तव्य का है। उन्होंने कहा कि यह कर्तव्य हमें विनम्र, नैतिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाता है।

दूसरा संदेश दूसरों के प्रति कर्तव्य का है। यह कर्तव्य सेवा भावना को जन्म देता है और मानवता के विकास का आधार बनता है। तीसरा संदेश स्वयं के प्रति कर्तव्य का है। उन्होंने कहा कि स्वयं को श्रेष्ठ बनाना, अनुशासित और सशक्त बनाना ही राष्ट्र निर्माण की पहली सीढ़ी है।
राज्यपाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विश्व का सबसे बड़ा स्वैच्छिक, गैर-राजनीतिक, वर्दीधारी युवा संगठन है, जो सेवा, अनुशासन और मानवता की भावना को बढ़ावा देता है। कोविड महामारी, प्राकृतिक आपदाओं, यातायात व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निभाई गई भूमिका की उन्होंने सराहना की।
उन्होंने वर्तमान वैश्विक पर्यावरणीय संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण राष्ट्र और समाज दोनों की जिम्मेदारी है, जिसमें युवा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि युवा ही भारत के भविष्य के निर्माता हैं और उनके संकल्प से ही विकसित भारत 2047 का लक्ष्य साकार होगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए युवाओं से नई ऊर्जा, नए कौशल और आत्मनिर्भरता को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि स्काउट आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पॉवेल के विचार “सबसे सार्थक कार्य दूसरों के जीवन में खुशी लाना है” को स्काउट्स एवं गाइड्स अपने समर्पित कार्य से सिद्ध कर रहे हैं। राज्यपाल जी ने कहा कि युवा शक्ति ही भारत का भविष्य है और उनके दृढ़ संकल्प, सेवा भावना एवं अनुशासन से राष्ट्र नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को निरंतर सीखने, बढ़ने और सेवा के मार्ग पर दृढ़ रहने की प्रेरणा दी।

राज्यपाल ने स्काउट-गाइड ध्वज का ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राज्यपाल द्वारा ग्राउंड में जीप द्वारा जंबूरी परेड का निरीक्षण किया गया। समारोह में देश के विभिन्न सहभागी राज्यों तथा विदेशी दलों द्वारा आकर्षक परेड मार्च-पास्ट प्रस्तुत किए गए। राज्यपाल जी ने सभी दलों की सलामी स्वीकार करते हुए अनुशासन, एकता और सेवा की उत्कृष्ट भावना के लिए प्रतिभागियों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही सभी राज्यों की संयुक्त ‘इंटीग्रेशन डांस’ प्रस्तुति ने एकता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर संदेश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें