
- पटना पक्षी विहार व घुँघरू-घंटी यूनिट का भी का भी किया निरीक्षण
Jalesar, Etah : मंडलायुक्त संगीता सिंह ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य फोकस स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रगति और उससे जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहा। मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट, आवश्यक सुधार, चुनौतियों और आगामी दिशा-निर्देशों पर जोर दिया।
बैठक से पहले मंडलायुक्त ने बूथ संख्या 124 और 125 का स्थलीय निरीक्षण किया। इन बूथों पर व्यवस्थाओं, सुविधाओं और तैयारियों की बारीकी से जांच की गई।
इसके बाद मंडलायुक्त ने ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) का निरीक्षण किया, जहाँ शिक्षा व विकास से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सावित्री ट्रेडर्स पहुंचकर जलेसर की विश्वप्रसिद्ध घंटा-घुंघरू यूनिट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा—
“जलेसर की सांस्कृतिक धरोहर देखकर अभिभूत हूँ, यह कला पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखती है।”
मंडलायुक्त ने पटना पक्षी विहार का भी दौरा किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित पक्षी अभयारण्य है। यहां उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन संभावनाओं और विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा की।
निरीक्षण एवं समीक्षा कार्यक्रम के दौरान डीएम प्रेमरंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा, एडीएम सत्यप्रकाश, बीएसए दिनेश कुमार, एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार संदीप सिंह, एसडीओ अजीत उपाध्याय, ईओ प्रद्युम्न कुमार सहित सभी प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।












