
New Delhi : शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट दर्ज हुई और दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। सतर्क निवेशकों की अंतिम समय में बिकवाली और किसी ठोस संकेतक के अभाव में बीएसई का सेंसेक्स 331 अंक के नुकसान में रहा, जबकि एनएसई का निफ्टी 26,000 अंक के नीचे आ गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 331.21 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 84,900.71 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 521.81 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 108.65 अंक यानी 0.42 फीसदी फिसलकर 25,959.50 के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत आज बढ़त में हुई थी, लेकिन दोपहर बाद बिकवाली बढ़ने से वे लाल निशान में चले गए और गिरावट से उबर नहीं सके। आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में गिरावट ज्यादा रही। एनएसई में रियलिटी, धातु, रसायन और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों पर सबसे अधिक दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर में गिरावट रही है। सबसे ज्यादा 3 फीसदी गिरावट बीईएल में रही। टाटा स्टील का शेयर 1.61 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 1.59 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट का 1.18 फीसदी, ट्रेंट का 1.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व का 1.14 फीसदी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का 1.10 फीसदी, बजाज फाइनेंस का 1.09 फीसदी और आईटीसी का शेयर 1.03 फीसदी टूट गया। इसके अलावा इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट रही।
पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी लुढ़कर 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 124.00 अंक यानी 0.47 अंक फिसल कर 26,068.15 के स्तर पर बंद हुआ था।















