
- महिला अपहरण गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच पुरुष और दो महिला अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृत युवक सकुशल बरामद
Moradabad : थाना मझोला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अपहरण कर फिरौती की रकम वसूलने का अपराध रैकेट चला रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मुख्य अभियुक्त समेत गिरफ्तार सातों अपराधियों के कब्जे से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, एक टाटा सफारी और एक हुंडई वेन्यू कार बरामद की है। गिरोह द्वारा बरेली के परवेज नामक युवक का अपहरण कर दस लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी, जिसमें से अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पहले ही करीब 83 हजार रुपये हड़प भी लिए थे।थाना मझोला पुलिस के अनुसार, 22 नवंबर 2025 की शाम लगभग छह बजे के आसपास बरेली जनपद के थाना सिरौली निवासी परवेज पुत्र शरीफ का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। इस संबंध में परवेज के भाई ने थाना मझोला में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि छह से सात अज्ञात व्यक्ति, जिनमें दो महिलाएं भी थीं, उनके भाई को अगवा कर दस लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायत के आधार पर थाना मझोला में मुकदमा संख्या 1129/25 धारा 140(2)/351(3) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तफ्तीश शुरु की।टीम को इसी दौरान यह जानकारी मिली कि अपहरणकर्ताओं का गिरोह थाना मझोला क्षेत्र के गेंगन नदी रोड, मलकद्रा तिराहे के पास सर्विस रोड पर मौजूद है।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध टाटा सफारी और हुंडई वेन्यू कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर इन गाड़ियों में अपहृत युवक परवेज को सकुशल बैठा पाया गया। पुलिस ने मौके से गिरोह के मुख्य सदस्य विकुल कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी अमरोहा, शोमित त्यागी पुत्र अनिल त्यागी निवासी गजरौला (अमरोहा), अमन पुत्र भूप सिंह सैनी निवासी मुरादाबाद, नितिन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी डिडोली (अमरोहा), शाकिर पुत्र रईस निवासी कांठ (मुरादाबाद), नेहा पुत्री बोबी निवासी काशीराम नगर मुरादाबाद और संगीता पत्नी विकुल निवासी अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व उसके दो जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, एक टाटा सफारी और एक हुंडई वेन्यू कार बरामद की।
बरामद हथियार के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी बढ़ाई गई।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य पिछले कई दिनों से आसान तरीके से बड़ा पैसा कमाने की योजना बना रहे थे। अपराधियों ने बताया कि 22 नवंबर को शाम के समय परवेज उनके झांसे में आ गया। गिरोह ने उसे नया मुरादाबाद क्षेत्र से अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर अपहरण कर लिया और उसे अगवा करके दस लाख रुपये की फिरौती मांगी।परवेज ने डर के कारण अपने मोबाइल से तत्काल लगभग 83 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस रकम से लालच में आए अपराधियों ने उसे तमंचे की नोक पर धमकाते हुए बाकी रकम भी मंगाने का दबाव बनाया। उन्होंने धमकी दी कि अगर रकम नहीं मिली तो उसे मार देंगे और मरने के बाद भी उसकी आईडी और तस्वीरों के जरिये परिवार से पैसे वसूलते रहेंगे।घबराए परवेज ने अपने परिचितों को फोन कर रकम के इंतजाम के लिए समय मांगा, इसी बीच पुलिस तक मामले की जानकारी पहुंच गई।पूछताछ के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि गिरोह में शामिल दो महिला सदस्य, नेहा और संगीता, आपराधिक साजिश का हिस्सा थीं।
नेहा परवेज का मोबाइल और उसकी कार की चाबी अपने पास रखकर संपर्क नियंत्रित करती रही, जबकि संगीता पुलिस की नजरों से बचाने के लिए ठिकाने बदलवाने और अन्य व्यवस्था में मदद कर रही थी। दोनों महिलाओं का रोल गिरोह की कार्यप्रणाली में अहम था, जिसे पुलिस ने दस्तावेजों के साथ दर्ज किया है।पुलिस अब गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में विकुल और नितिन के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस अन्य जनपदों से भी इनके नेटवर्क और संपर्कों की जानकारी जुटा रही है।

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह मुरादाबाद ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मझोला थाना पुलिस ने बेहद पेशेवर तरीके से हर तकनीकी पहलू को जोड़ते हुए अपराधियों तक पहुंच बनाई और अपहृत युवक को बिना किसी नुकसान के बरामद कर दिखाया, जो पुलिस की दक्षता का उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने थाना मझोला पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया पर भी इस ऑपरेशन की व्यापक चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस ऐसे ही सक्रिय और संवेदनशील बनी रहे, तो अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा।थाना मझोला पुलिस की इस कार्रवाई ने जहां एक बड़े आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है, वहीं जनपद मुरादाबाद में कानून व्यवस्था की मजबूती का संदेश भी दिया है। अपहरण और फिरौती जैसे संगीन मामलों में पुलिस की तत्परता से यह साबित होता है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।











