Kannauj : जेल में बंद भोपाल ट्रेन ब्लास्ट के आरोपी के पिता से हुई पूछताछ

Gursahaiganj, Kannauj : मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी एक स्कूल संचालक का पुत्र भोपाल में हुए ट्रेन विस्फोट में शामिल था, जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर आतंकी कनेक्शन की संभावना के चलते पुलिस ने उसके पिता से पूछताछ की। पिता ने अपने पुत्र से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।

कस्बा इंदिरा नगर निवासी सैयद एहसान एक स्कूल संचालक हैं। उनका पुत्र सैयद मीर हुसैन हमजा काफी समय पहले आतंकियों के संपर्क में आया था और वर्ष 2017 में भोपाल–उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए बम विस्फोट में शामिल था, जिसमें कई यात्रियों की मौत हुई थी। घटना में सैयद मीर हुसैन हमजा की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सजा सुनाई गई थी और वह इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद आतंकी कनेक्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने उसके पिता सैयद एहसान से पूछताछ की। पूछताछ में पिता ने बताया कि उनका उसके साथ कई वर्षों से कोई संबंध नहीं है। वह वर्षों पहले घर छोड़कर चला गया था और तब से कोई संपर्क नहीं है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले आतंकी सैयद मीर हुसैन हमजा के नाम पर संपत्ति की भी जांच की गई थी, लेकिन उसके नाम कोई संपत्ति नहीं पाई गई। इस मामले को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें