Banda : जिले में कम से कम 50 हजार स्नातक मतदाता बनाने का लक्ष्य

  • भाजपा के सभी सक्रिय सदस्य बनाएं 20-20 मतदाता
  • एमएलसी ने की स्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा

Banda : आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव में नाम जुड़वाने को लेकर सभी सियासी दलों में होड़ सी मची हुई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जहां स्नातक डिग्री हासिल कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच जाकर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने का काम कर रही है, वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भी पूरे मनोयोग से स्नातक एमएलसी चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता जोड़ने का प्रयास कर रही है।
सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित स्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक में स्थानीय निकाय क्षेत्र के एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने भाजपा के सभी सक्रिय सदस्यों को 20-20 मतदाता जोड़ने का लक्ष्य दिया।

कहा कि भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए बांदा जनपद से कम से कम 50 हजार से अधिक स्नातक मतदाता होने चाहिए। जिला संयोजक डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बूथवार बनाए गए मतदाताओं की समीक्षा की। बताया कि आगामी 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक बचे हुए मतदाता बनाने का अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में सभी भाजपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक मतदाता बनाने का प्रयास करें और भाजपा उम्मीदवार की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। नगर पंचायत बबेरू चेयरमैन व भाजपा जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और लक्ष्य से अधिक मतदाता बनाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर सन्तू गुप्ता, सीताराम वर्मा, डॉ.मनीष गुप्ता, राजू सिंह फौजी, निखिल सक्सेना, सुधीर कुशवाहा, अर्चना शुक्ला, हेमलता वर्मा, विवेक त्रिपाठी, प्रेमनारायण पटेल, श्यामबाबू पाल, जमुना प्रसाद पाण्डेय जी, राजर्षि शुक्ला, पंकज द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंह धीरू, शैलेन्द्र सिंह, सौरभ शिवहरे, विनय कुशवाहा, नंदू द्विवेदी, ज्ञान सिंह, अरुण पटेल, प्रेमस्वरुप द्विवेदी, धनंजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें