
Etah : कस्बा मिरहची में एटा रोड स्थित सपा कार्यालय पर लोधी राकेश राजपूत की अध्यक्षता में एसआईआर को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने एसआईआर को लेकर सपा कार्यकर्ताओं को विभिन्न जानकारियाँ देकर जागरूक किया। साथ ही कहा कि यदि आपने इस एसआईआर प्रकरण में रुचि नहीं ली, तो आपका नाम मतदाता सूची से कब हटाया जाएगा, इसकी जानकारी आपको तब होगी जब कुछ भी नहीं किया जा सकेगा।
राष्ट्रीय सचिव समाजवाद पार्टी एवं फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने पीडीए प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस समय देश में एसआईआर संचालित किया जा रहा है, जिसमें उनका उद्देश्य मतदाता सूची को सही किए जाने के नाम पर कब क्या बदलाव कर दिया जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए इसमें रुचि लेकर अपना नाम व अन्य प्रविष्टियों को संशोधित करवा लें, नहीं तो आपका नाम कब मतदाता सूची से हटाया जाए, कहा नहीं जा सकता।
बैठक को नैपाल सिंह एवं हिमालय लोधी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदीप यादव, विजय सिंह, भोजराज सिंह जाटव, अवधेश कुमार, सैयद सूफी नसीर अली, अनमोल यादव, उपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, रिंकू प्रधान, प्रदीप डीलर, संजू यादव, टीटू, अंकेश यादव, कमल किशोर बघेल, कलेक्टर सिंह एवं भोजराज सिंह लोधी आदि सपाई मौजूद रहे।











