
Banda : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के तहत विभिन्न क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने में रात-दिन एक किए हुए हैं। वहीं, विभिन्न सियासी दलों के बूथ लेवल एजेंट भी बीएलओ के साथ पूरी तन्मयता से मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें गणना प्रपत्र भरने का सही तरीका समझाने में जुटे हैं। उधर, विपक्षी दलों के नेता जल्दबाजी में कराए जा रहे एसआईआर में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि एसआईआर में जल्दबाजी के चलते जहां तमाम गड़बड़ियां हो सकती हैं, वहीं कई मतदाता वोट के अधिकार से वंचित रह सकते हैं।
सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने जल्दबाजी में कराए जा रहे एसआईआर में होने वाली संभावित गड़बड़ी पर ध्यान आकर्षित कराया है। उनका कहना है कि मात्र एक माह के समय में पूरे प्रदेश की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराना असंभव प्रतीत होता है। वहीं, जल्द से जल्द गणना फार्म जमा करने की होड़ में दलित, आदिवासी, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज समेत निरक्षर और गरीब लोग खासे परेशान हो रहे हैं। शहर अध्यक्ष अफसाना ने कहा कि जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग मताधिकार से वंचित रह सकते हैं, जिससे देश के लोकतंत्र का मजाक बन सकता है। ऐसे में एसआईआर में पारदर्शिता बरतना आवश्यक है।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने एसआईआर के लिए निर्धारित समय सीमा बढ़ाने, सभी धर्मों और वर्गों के पात्र लोगों को मताधिकार दिलाने, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने और अति पिछड़े व निरक्षर लोगों के फार्म भरने के लिए बीएलओ को विशेष निर्देश देने जैसी मांगें उठाई हैं। इस मौके पर पीसीसी पवन देवी कोरी, ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजपूत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य सिंह, शंकर प्रसाद, डॉ. के.पी. सेन, अशोक वर्धन कर्ण, सुखदेव गांधी, छेदीलाल, कृष्ण गोपाल, इस्लाम, शब्बीर सौदागर, अली बख्श सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए बीएलओ
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में बेहतर योगदान देने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी जे. रीभा ने प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अन्य बीएलओ को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। सोमवार को डीएम श्रीमती रीभा ने बबेरू विधानसभा के बीएलओ सहायक अध्यापक राजेश कुमार और रमेश कुमार, तिंदवारी से आदित्य रिछारिया और कमलेश कुमार तथा सदर विधानसभा में बीएलओ ड्यूटी में लगी शिक्षा मित्र गायत्री देवी को निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया।
डीएम ने चारों विधानसभा के बीएलओ को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करने और तय समय सीमा के भीतर एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम कुमार धर्मेंद्र और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. रजौरिया उपस्थित रहे।










