Sultanpur : तेज़ रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में शोक

Sultanpur : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में नगईपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र सूर्य बक्श सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह मोटरसाइकिल से बेटे के ससुराल से वापस घर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे जैसे ही राजेन्द्र सिंह टांडा–बांदा नेशनल हाईवे पर बरदहिया बाजार के पास पहुंचे, तभी अंबेडकरनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसा देख मौके पर लोग एकत्र हो गए और तुरंत डायल एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन करीब 45 मिनट बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। स्थिति गंभीर देखते हुए पुलिस की मदद से घायल को एक प्राइवेट टेंपो से विरसिंहपुर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वाहन पर ‘तेज सूर्या सिक्योरिटी कंपनी’ लिखा मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह वाहन एक निजी सुरक्षा कंपनी का है।

चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार में मातम, गांव में शोक
राजेन्द्र सिंह की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी निर्मला सिंह और चारों बच्चे सत्यप्रकाश उर्फ अंकित, अंकुर, नीलू और खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें