New Delhi : स्पाइडरमैन की स्टाइल में घर में घुसकर चोर ने किया हाथ साफ

New Delhi : राजधानी दिल्ली में एक शातिर चोरों का गिरोह लोगों के घरों को अपना निशाना बनाकर चुना लगा रहे हैं। शहर में आए-दिन चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जबरन लोगों के घरों में घुसकर लूटपाट कर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं। बता दें कि एक शातिर चोर यमुनापार विहार इलाके में
देर रातो को दीवार और तारों के माध्यम से घरों में घुसकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अगर परिवार चोरों का विरोध करते हैं, तो शातिर चोर परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार देते हैं। बता दें कि यमुनापार इलाके में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक स्पाइडरमैन की स्टाइल में चोर घर में घुसकर करीब 45 लाख का माल लेकर रफूचक्कर हो गया है। इस घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उजागर हो पाई है।

राजधानी दिल्ली में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी शातिर चोर स्पाइडरमैन की स्टाइल में लोगों के घरों में घुस कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। सभी चोरी की घटनाएं अधिकतर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से उजागर हो पाई हैं। बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक चोर ने स्पाइडर-मैन का स्टाइल अपनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी प्रकार घोंडा इलाके में एक चोर बिजली के तारों के सहारे बालकनी के ज़रिए घर में घुसकर 43 लाख रुपए से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी, 1.5 लाख कैश और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोर बिजली के तारों पर झूलकर बालकनी से अंदर आया। परिवार को शक है कि चोर ने नशीला स्प्रे इस्तेमाल किया, क्योंकि घर अंबेडकर नगरी पंद्रका कोई सदस्य नहीं जागा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में भी कृष्णा नगर इलाके में डेढ़ करोड़ रुपये की सनसनीखेज चोरी की वारदात हुई थी। हालांकि पुलिस ने इस चोरी का खुलासा किया और इंटरस्टेट ताला-चाबी गैंग के 2 कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि गैंग के लोग दिन में चाबी वाले बनकर कॉलोनियों की रेकी करते थे, जिसके बाद रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। इस मामले में डीसीपी ने बताया था कि चोरों ने घर से कुल डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के जेवर और 11 किलो चांदी समेत तमाम कीमती सामान चोरी किया था। इस मामले में कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों के बढ़े हुए हौसले को देखते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें