
Tundla, Firozabad : नगर टूंडला में प्रशासन सुस्त है व मिट्टी का अवैध कारोबार करने वाले मिट्टी माफिया चुस्त हैं। जो सोये हुए प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन कर रहे हैं। और बड़े पैमाने पर मिट्टी को बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। मगर प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है, प्रशासन के नीद में सोने का भरपूर फायदा ये मिट्टी माफिया उठा रहे है। मिट्टी माफिया टूंडला के लाइन पार क्षेत्र फिरोजाबाद रोड़ व नगला सिंघी क्षेत्र से बड़े पैमाने में मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपरों में भरकर आराम से बिना किसी रोक टोक के नियमों को धता बताते हुए गंतव्य तक पहुंचा रहे है।
आखिर सोया हुआ प्रशासन कब जागेगा कब इस मिट्टी के अवैध तरीके से किए जा रहे कारोबार पर लगाम लगेगी यह टूंडला में बड़ा प्रश्न बना हुआ है। क्या इन मिट्टी कारोबारियों की पहुंच इतनी ऊपर तक है, जिससे प्रशाशन इन पर कार्यवाही करने में कतरा रहा है,या खुद प्रशासन जानबूझ कर अनजान बना हुआ है, बार बार मीडिया में तस्वीरों सहित खबर चलने पर भी प्रशासन इन पर कार्यवाही नहीं कर रहा।
क्यों सरकार द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा ये तो प्रशासन ही जाने मगर जनता सब जरूर समझ रही है, और दबी जुबान कह रही है,कि जिसकी लाठी उसकी भैंस कहीं न कहीं सरकार की छवि पर भी इसका असर जा रहा है। टूंडला में जरूरत है, ऐसे अधिकारियों की जो इन मिट्टी माफियाओं पर कार्यवाही कर सके।











