Sultanpur : गन्ना काट रहे ग्रामीणों पर दबंगों का हमला, हवाई फायरिंग से मची भगदड़

Sultanpur : कुड़वार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गन्ना काट रहे ग्रामीणों पर दबंगों ने अचानक हमला बोलते हुए हवाई फायरिंग कर दी। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागकर खुद को बचाया, जबकि गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी श्याम सुंदर मिश्रा को दबोच लिया तथा उसकी जमकर धुलाई कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों के मुताबिक डोमनपुर निवासी अनीस यादव अपने साथियों निकोकी, सतेंद्र, मनीष, महादेव यादव और विकास के साथ खेत में गन्ना काट रहा था। इसी दौरान निखनपुर, राजापुर निवासी श्याम सुंदर मिश्रा अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा। कुछ देर की कहासुनी के बाद वह चला गया, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

करीब आधे घंटे बाद श्याम सुंदर आठ लोगों के साथ पुनः खेत में पहुंचा और आते ही असलहे से हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से मजदूर घबराकर इधर-उधर भागे। आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़े और श्याम सुंदर को पकड़कर पिटाई कर दी, जबकि उसके बाकी साथी खेतों की ओर भाग निकले। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए, जिनमें शुशील शुक्ला, विनीत तिवारी, शिवम मिश्रा, अमन मिश्रा, आशीष पांडेय, राजन तिवारी, निवेंद्र तिवारी, अभिनव पांडेय, विजय यादव सहित कई अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही कुड़वार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि खेत में गन्ना काटते समय मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई थी। बाद में कई लोग वापस आए, गाली-गलौज की और हवाई फायरिंग कर दी। प्रभारी अमित मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को गहराई से खंगाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें