Auraiya : SIR के लिए 25 नवंबर को आयाेजित हाेगा विशेष अभियान

Auraiya : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने साेमवार काे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक संचालित किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे कर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण किया जा रहा है।

मतदाताओं की सुविधा के लिए 25 नवंबर को जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ, बीएलए और वालण्टियर्स अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। पदाभिहीत अधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ पर मौजूद रहकर गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे। साथ ही बीएलओ और वालण्टियर घर-घर पहुंचकर प्रपत्र एकत्र करेंगे तथा डिजिटाइजेशन का कार्य करेंगे।

सभी सुपरवाइजर, पर्यवेक्षणीय अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिनभर भ्रमणशील रहकर कार्यों की निगरानी करेंगे। अभियान समाप्ति के बाद सभी एईआरओ वर्किंग सेंटर पर बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे।

अभियान के सुचारू संचालन के लिए मतदेय स्थलों से संबंधित सभी विद्यालय एवं कार्यालय 25 नवंबर 2025 को खुले रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें