Haridwar : पूर्व MLA को महिला ने बताया अपना पति, शेयर की तस्वीर; पत्नी बोली- ‘वायरल फोटो फिल्म का हिस्सा’

Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनके परिवार को परेशान करने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ अब उनकी पत्नी रविंदर कौर राठौर ने खुलकर अपनी बात रखी है। रविंदर कौर ने स्पष्ट किया कि यह महिला एक अभिनेत्री है, जो सोशल मीडिया पर केवल एक्टिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि उर्मिला के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और वह बिना किसी आधार के उनके पति के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है।

रविंदर कौर राठौर ने कहा कि वायरल हो रहे फोटो और वीडियो दरअसल किसी फिल्म का हिस्सा हैं, जिनका वह अपने फायदे के लिए गलत तरीके से प्रचार कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस महिला ने अपने नाम के आगे से ‘सुरेश राठौर’ नहीं हटाया, तो वह सीधे कोर्ट का रुख करेंगे और कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि उर्मिला फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धमकी भरे संदेश भेजकर परिवार को प्रताड़ित कर रही है। रविंदर कौर ने प्रशासन से अपील की है कि कानून ऐसी महिलाओं पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि किसी भी तरह का सार्वजनिक व्यक्ति का परिवार इस तरह परेशान न हो।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच समझौता हो गया था, जिसमें उन्होंने उसे पत्नी बताया था। लेकिन अब फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। इसके बाद उर्मिला सनावर ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए।

संबंधित मामले पर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक को बचाने का आरोप लगाया है, जबकि सुरेश राठौर और उनका परिवार इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें