पानी समझकर एसिड से बना खाना, घाटाल में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर

पश्चिम मेदिनीपुर। जिले के घाटाल के रत्नेश्वरबाती गांव में पानी समझकर एसिड से खाना पकने के कारण एक ही परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। इनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सभी को कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही घाटाल पंचायत समिति के स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष पंचानन मंडल, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रत्नेश्वरबाती गांव के निवासी संतु सन्यासी के घर में तांबा-चांदी का काम होता है, जिसके कारण घर में हमेशा एसिड रखा रहता है। रविवार अपराह्न उनके एक रिश्तेदार ने गलती से घर में रखा एसिड पानी समझकर खाना बनाने में इस्तेमाल कर लिया। उसी एसिड मिले पानी से चावल और सब्जी पका दी गई, लेकिन किसी को इस गलती का अंदाजा नहीं हुआ।

खाना खाने के कुछ समय बाद ही परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें तेज पेट दर्द, उलटी और बेचैनी होने लगी। परिजनों ने तुरंत सभी को घाटाल महकमा अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने छह लोगों को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया।

स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष पंचानन मंडल ने बताया कि पानी समझकर एसिड से खाना पकने के कारण परिवार के छह लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। दो बच्चे भी हैं। सभी को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें