
Hathras : सादाबाद तहसील क्षेत्र स्थित मढ़ाका गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव में मातम छा गया। गांव निवासी 40 वर्षीय नीरू पुत्र बच्चू सिंह अपने घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और जिसने भी यह खबर सुनी, वह मृतक के घर की तरफ दौड़ पड़ा। देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित होने लगे।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक फरीदाबाद में रहता था और दो दिन पहले ही गांव आया था। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए घटना की बारीकी से जांच कर रही है।










