
- नदीहार रेलवे अंडर ब्रिज के पास मिला शव, देर से पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों में आक्रोश
Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे अंडर ब्रिज के पास खेत में कपड़े में लिपटा नवजात शिशु का शव पाया गया। सुबह लगभग आठ बजे खेत पर काम करने जा रहे मजदूरों ने जब कपड़े में लिपटा शव देखा, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु (लड़का) के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष भी देखा गया। राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि नदीहार गांव में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।











