जालौन : कूड़े के ढेर में मिला एक अज्ञात वृद्ध का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड स्थित नाले के किनारे उस समय सनसनी फैल गई, जब कूड़े के ढेर में एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर कूड़े के ढेर की ओर देखा तो उन्हें शव दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शव दो दिनों से कूड़े में पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अज्ञात वृद्ध का शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त और घटना की परिस्थितियों की जांच में जुटी है

यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें