
नजीबाबाद, बिजनौर। थाना मंडावली क्षेत्र के कोटा वाली नदी के पास वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। घंटे से जाम लगने के कारण यात्री बहुत परेशान हैं।
उत्तराखंड की नदियों से आरबीएम लेकर आ रहे डंपर यूके07सीए3211 यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पड़ने वाली कोटा वाली नदी पर पहुंचते ही टायर में पंचर हो जाने के कारण डंपर वहीं पर खड़ा हो गया। पंचर जोड़ने के लिए वैन से आए व्यक्ति ने अपनी गाड़ी डंपर के पीछे लगाकर खड़ी कर दी।
अचानक पीछे से तेज गति में आ रहे यूके07सीडी5005 डंपर ने खड़ी वैन गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि वहां खड़ी वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन के पास खड़ा अंकित कुमार निवासी चिड़ियापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं।
सूचना पर थाना मंडावली के थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और अवधेशानंद पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। क्षति ग्रस्त वैन को सड़क से हटा कर जाम सुचारु कराया गया। घायल अंकित कुमार को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
टक्कर मारने वाले डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’










