बिजनौर : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

नूरपुर, बिजनौर। बिजनौर मार्ग पर ग्राम धमरौली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत होगई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बीती शाम थानाक्षेत्र बिजनौर के गांव सडियापुर निवासी युवक पंकज सिंह (30)पुत्र मामचन्द बाइक द्वारा हल्दौर के गांव अम्हेडा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था कार्यक्रम समापन के बाद घर वापस लौटते समय गांव जाने की बजाय नूरपूर की ओर चल दिया।

ग्राम धमरौली के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत होगई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि तीन माह बाद पंकज की शादी होने वाली थी।परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद प्रेमी डेंटिस्ट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दी जान, नोट में लिखा- प्रेमिका का नाम, मोबाइल का पासवर्ड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें