फर्रुखाबाद : दावत खाकर पति के साथ बाइक से लौट रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत, पति घायल

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र से दावत खाकर बाइक से लौट रहे बृद्ध दम्पति मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। दोनो को 112 पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर आई जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पड़ोसी जिला एटा थाना राजा का रामपुर के मीडिया चौराहा निवासी ओमप्रकाश पत्नी कमलेश कुमारी(60) के साथ कायमगंज में दावत खाकर बाइक से घर वापस घर जा रहे थे। रास्ते में कम्पिल रोड से जाते समय गन्ने से भरी ट्राली वाले ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वृद्धा को कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया।

ईएमटी सुनील ने वृद्धा को कायमगंज से लोहिया अस्पताल पहुंचाया। हादसे में ओमप्रकाश को भी चोट लगी है। डॉक्टर ने कमलेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना भेज दी है।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद प्रेमी डेंटिस्ट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दी जान, नोट में लिखा- प्रेमिका का नाम, मोबाइल का पासवर्ड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें