गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद प्रेमी डेंटिस्ट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दी जान, नोट में लिखा- प्रेमिका का नाम, मोबाइल का पासवर्ड

आगरा में दंत चिकित्सक पीयूष सिंह ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में महिला मित्र सहित चार लोगों के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। परिजनों ने महिला मित्र के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पीयूष सिंह ने सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर अपनी जान दी। अपने मोबाइल का पासवर्ड भी उसने सुसाइड नोट में लिखा है। घटना के बाद से ही उसकी बहन और परिजन चौंके हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, पीयूष सिंह गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लगभग छह महीने से अवसाद में थे। इधर, महिला मित्र के स्वजन द्वारा लगातार उन्हें धमकाया जा रहा था। वह अक्सर 1090 पर कॉल कर शिकायत करते थे। पीयूष ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके चलते स्वजन ने उन पर निगरानी रखी थी।

शनिवार रात, चिकित्सक ने अपने सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड सहित चार लोगों के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। यह नोट मिलने के बाद पुलिस और परिजन हर पहलू की जांच में लगे हुए हैं।

पीयूष सिंह के रिश्तेदार, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता, ने 17 नवंबर को पुलिस अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र भी भेजा था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि पीयूष और गोरखपुर की युवती के बीच तीन वर्षों से सहमति से संबंध थे।

महिला मित्र के स्वजन द्वारा लगातार 1090 पर शिकायत किए जाने से पीयूष की छवि धूमिल हो गई थी। भाई आयुष ने बताया कि पीयूष बातचीत के दौरान कई बार कहा करते थे कि लोगों की जान भी जा सकती है। वह अपने भाई से कह चुके थे कि वह डटकर अपना पक्ष रखेंगे।

सर्जरी के दौरान, पीयूष ने बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगाया था, माना जा रहा है कि उसने उसकी ओवरडोज लेकर आत्महत्या की। बहन क्षमा ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने इंजेक्शन की खाली शीशी अपने साथ ली है।

सुसाइड नोट में पीयूष ने अपने मोबाइल का पासवर्ड भी लिखा है, ताकि स्वजन जरूरत पड़ने पर उनके और महिला मित्र से संबंधित जानकारी और साक्ष्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने लिखा है कि मोबाइल में और भी जानकारी मौजूद है, जो जांच के काम आ सकती है।

यह भी पढ़े : दिल्ली में पहली बार प्रदर्शन के दौरान मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल, कई पुलिसकर्मी घायल; FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें