
नोएडा । गौतमबुद्धनगर में एसआईआर की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर नोएडा के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चुनाव ऑफिस से मिली शिकायतों के आधार पर चार मुक़दमे दर्ज किए गए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त नोएडा राजीव नारायण मिश्रा ने रविवार को बताया कि चार केस दर्ज किए गए हैं। इसमें अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाने वाले 60 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जॉइंट सीपी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले के कई थानों पर निर्वाचन कार्यालयों से तहरीर मिली है। इन शिकायतों में कर्मचारियों पर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के आरोप लगे हैं। शिकायतों में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों के निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण निर्वाचन का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होने बताया कि इनमें 60 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के आरोप लगे हैं। इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
वही सेक्टर-122 आरडब्ल्यूए ने कई शिकायतें दी हैं। इनमें कहा गया है कि नोएडा सेक्टर-122 में निवासियों को फार्म नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि उनका बीएलओ से सम्पर्क ही नहीं हो पा रहा है। इस वजह से आम निवासियों की परेशानी बढ़ रही है। लोगों का यह भी कहना है कि बीएलओ के पास नया मतदाता और संशोधन के लिए फार्म नहीं मिल पा रहे हैं। आम लोगों का कहना है कि एसआईआर की प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जाए ताकि वोटर लिस्ट में नाम बनाए रखने में आसानी से हो सके। लोगों का कहना है कि उनको अपने बीएलओ की जानकारी प्राप्त करके अलग-अलग बीएलओ से सम्पर्क करना पड़ रहा है।










