Hathras : धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 25 लाउडस्पीकर हटवाए

Hathras : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में जिलेभर में धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण नियम 2000) के अनुसार ध्वनि सीमा की जांच की गई, जिसमें मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने पर 25 लाउडस्पीकर आपसी सहमति से हटवाए गए।

इसके अतिरिक्त अनुमति प्राप्त 06 लाउडस्पीकरों की ध्वनि सीमा को नियमानुसार निर्धारित कराया गया। सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी अपनी-अपनी पुलिस टीम के साथ धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और धर्मगुरुओं से संवाद कर शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

इस दौरान धर्मगुरुओं ने शासन के आदेशों का सम्मान करते हुए स्वयं अपने धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध या अधिक संख्या वाले लाउडस्पीकरों को हटाया तथा आश्वस्त किया कि आगे से ध्वनि की मात्रा मानक के अनुरूप ही रखी जाएगी, जिससे लाउडस्पीकर की आवाज़ केवल परिसर तक सीमित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें