
Bankati, Basti : लालगंज थाना क्षेत्र के गोनार गांव में रविवार शाम अचानक लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। करीब शाम 5 बजे अर्जुन प्रसाद के छप्परनुमा मकान में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले गई। आग ने घर में रखा अनाज, कपड़े, घरेलू सामान सहित एक मिनी ट्रैक्टर को जलाकर राख कर दिया। घटना में करीब 1.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात भी नष्ट हो गए।
आग से हुए भारी नुकसान के चलते पीड़ित परिवार आर्थिक संकट में आ गया है और सदमे की स्थिति में है। ग्रामीणों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन लपटें तेज होने के कारण उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान खाक हो चुका था।










