Hathras : मजदूरी मांगने पर दबंगों ने मजदूर को पीटा

Hathras : सासनी क्षेत्र के गांव रूदायन में मजदूरी का भुगतान मांगने पर दबंगों ने एक मजदूर की पिटाई कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।

रविवार को गाँव रूदायन निवासी गोपाल कुशवाहा पुत्र नत्थू सिंह कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने आरोपितों के यहाँ मजदूरी का काम किया था। जब वह काम का मेहनताना लेने उनके घर गया, तो आरोपितों ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसे लात-घूंसों से पीटा, जिससे उसके शरीर पर चोटें आईं।

तहरीर में यह भी बताया गया कि घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन इससे पहले ही आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने घायल का चिकित्सकीय परीक्षण करवाने के बाद दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें