Firozabad : महिला ने 2 बच्चों संग किया विषाक्त पदार्थ का सेवन

Tundla, Firozabad : गांव मोहम्मदाबाद में एक महिला ने ग्रह क्लेश के चलते अपने दो बच्चों संग विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसको सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर है। गांव मोहम्दाबाद में रूबी उम्र करीब 35 साल पत्नी मनोज उर्फ जीतेन्द्र ने ग्रह कलेश के चलते अपने दोनों बच्चों अंशुल12 व शिबू 9 वर्ष को अपने घर के कमरे के अंदर ले जाकर कुन्दी लगा ली परिवारजनों द्वारा आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोला ।

सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवारी जनों द्वारा दरवाजे को तोड़कर अन्दर गये तो महिला अपने दोनों बच्चों के साथ बेड पर अचेत पड़ी मिली तथा हाथ मे ऑल आउट की सीसी पकडे थी,दोनों बच्चों व महिला को पुलिस द्वारा एफ एच मेडिकल कॉलेज टूंडला मे भर्ती कराया गया जहां उपचार मिलने पर महिला व बच्चे अस्पताल मे अब स्वस्थ है महिला के परिजन मायका पक्ष भी पहुंच गये है।

महिला का अपने पति मनोज से घरेलू विवाद के चलते आपस में कहासुनी के गुस्से में घर के अंदर कुंदी लगाकर ओल आउट का तरल पदार्थ का पीने का असफल प्रयास किया जाना प्रकाश में आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें