
नई दिल्ली। दिल्ली का सबसे पॉस और वीवीआईपी कॉलोनियों में से एक सैनिक फार्म में विभिन्न समस्याओं के बाबत स्थानीय आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के आह्वान पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही इस कॉलोनी से अनाधिकृत कॉलोनियों का जो टैग है, उसे खत्म कर यहाँ भी द्रुतगति से विकास का पहिया घूमेगा, उन्होंने स्थानीय वारवा एसोसिएशन और सैनिक फार्म के विभिन्न कालोनियों के पदाधिकारियों के मांगों पर गौर फरमाते हुए कहा कि सैनिक फार्म में जो कुछ भी समस्याएं हैं, उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा, उन्होंने रेगुलराइज कर बिजली ,पानी, सड़क,सीवर और विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की भी बात कही। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उपस्थित लोगों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया।इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सैनिक फार्म की जो भी समस्याएं हैं, उसे जल्द ही दूर किया जाएगा, उन्होंने विशाल जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि इस कालोनी को भी रेगुलराइज की आवश्यकता है, ताकि यहाँ संपूर्ण विकास हो सके। इस मौके पर डीडीए के मेंबर राजीव बब्बर , प्रदेश भाजपा नेता केएस दुग्गल, आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला के अलावा कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने- अपने विचार रखते हुए कहा कि सैनिक फॉर्म जैसे रिहायशी कालोनियों को भी दिल्ली के 69 इन्फ्लुएंट कॉलोनी में डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि दिल्ली के राजस्व में सैनीक फॉर्म के लोगों की भी अहम योगदान है। सैनिक फार्म के लोग पिछले काफी समय से अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे हैं।















