
Meerut : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-34 पर रजपुरा–बिजनौर हाईवे के पास लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीते दिनों रजपुरा निवासी एक युवक की मौत के बाद अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में रविवार को डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अधिकारियों को जलभराव रोकने के लिए नाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि फिसलन और हादसों की संभावनाओं को कम किया जा सके। इसके अलावा हाईवे पर आमजन को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट, सड़क दुर्घटनाओं में मानव जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
साथ ही हाईवे और सर्विस रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी सख्त चेतावनी दी गई। निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण हटाया जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।










