
Assam Assembly Elections-2026 : असम में विधानसभा चुनाव-2026 काे लेकर मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत गत शनिवार से राज्यभर में कुल 29,656 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर सत्यापन अभियान चला रहे हैं। ये सभी लगभग 2,52,02,775 वैध मतदाताओं के फॉर्म भरेंगे। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों ने भी सहायता के लिए 61,533 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए हैं।
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से बीएलए से पूर्ण सहयोग का आग्रह किया गया है। इसके अलावा, उन्होंने मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह सत्यापन अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभाग ने जनता से विशेष रूप से दावा–आपत्ति अवधि में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
महत्वपूर्ण तिथियों में से एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसंबर, दावा व आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 27 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026, विशेष अभियान तिथियां 03–04 जनवरी 2026 और 10–11 जनवरी 2026, दावा–आपत्तियों का निपटान 02 फरवरी, 2026 तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 10 फरवरी, 2026 हैं।
निर्वाचन अधिकारियी ने रविवार को बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपील की व्यवस्था भी मौजूद है। ईआरओ के किसी निर्णय से असहमत नागरिक जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर दूसरी अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी, असम के समक्ष की जा सकती है। विभाग ने सभी योग्य नागरिकों से बीएलओ को सहयोग करने, घर-घर सत्यापन में सही विवरण उपलब्ध कराने और निर्धारित समयावधि के भीतर अपने दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अपील की है, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सकें।















