
Raaja ka Raamapur, Etah : रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का रामपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम जन आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले का निरीक्षण सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवकुमार द्वारा किया गया। शिविर के दौरान लगभग 203 मरीजों का परीक्षण कर उनका निःशुल्क उपचार किया गया।
मेले में करीब 10 स्टॉल लगाए गए, जिनमें आभा कार्ड, परिवार नियोजन सेवाएं, एनसीडी स्क्रीनिंग, खून संबंधी जांच, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं प्रसव संबंधी सेवाएं शामिल रहीं।
शिविर में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, टाइफाइड, वायरल आदि से ग्रसित मरीजों की जांच की गई। कुछ मरीजों की हीमोग्लोबिन, मलेरिया, बलगम, टाइफाइड व वायरल फीवर संबंधी जांचें भी की गईं। वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य व पोषण संबंधी सलाह दी गई।
कार्यक्रम के दौरान 4 आयुष्मान कार्ड, 11 आभा आरडी कार्ड बनाए गए तथा मोबाइल स्क्रीनिंग भी की गई।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार सीएम जन आरोग्य मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया तथा कुल 209 मरीजों को उपचार प्रदान किया गया।










