बस्ती : पुलिस झंडा दिवस पर थाना लालगंज में अनुशासन व सेवा की परंपरा का प्रदर्शन

बनकटी, बस्ती। रविवार को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर थाना लालगंज में सम्मान और परंपरा का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना लालगंज के सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की वर्दी पर पुलिस ध्वज लगाकर दिवस का महत्व साझा किया।

समारोह के दौरान पुलिस झंडा दिवस से जुड़ी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि वर्ष 1952 में उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की उत्कृष्ट कार्यशैली को सम्मानित करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ‘पुलिस कलर’ प्रदान किया गया था, जिसकी स्मृति में यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है।

पुलिस ध्वज पर दर्शाए गए रंगों का भी विशेष महत्व है, लाल रंग साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है, जबकि नीला रंग शांतिपूर्ण सेवा, निष्ठा और विश्वास का द्योतक है। इस ध्वज को पुलिस की गौरवशाली परंपरा और कर्तव्यनिष्ठा का चिह्न माना जाता है, जिसे धारण कर पुलिसकर्मी अपने दायित्वों के प्रति एक नई ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने उत्साह से भाग लिया। अधिकारियों ने इसे न केवल परंपरा का पालन, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की एकजुटता और सेवा-भाव का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के बीच मिठाई वितरित कर सभी ने आपस में शुभकामनाएँ साझा कीं और समाज की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें