महराजगंज : जर्जर सड़क और टूटे स्लैब से परेशान नगरवासियों ने किया विरोध पदर्शन

श्यामदेउरवां, महराजगंज। परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11, स्वतंत्रता सेनानी नगर में सड़क और नाली पर बने जर्जर एवं टूटे स्लैब की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सभासद प्रतिनिधि कृष्णा महाजन के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है और नालियों पर लगे स्लैब टूटकर जगह-जगह धंस गए हैं, जिससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने कहा कि इसी मार्ग से परतावल बीआरसी, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर पंचायत कार्यालय से जुड़े सैकड़ों छात्र, कर्मचारी और नागरिक गुजरते हैं, लेकिन खराब रास्ते के कारण सभी को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

परतावल कस्बा निवासी राजकुमार, महबूब, सलमान, उमेश और सिब्बू ने बताया कि सड़क की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग से मंडी समिति में धान लेकर जाने वाले किसानों को बड़े वाहनों के साथ आना-जाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

सभासद प्रतिनिधि कृष्णा महाजन ने बताया कि सड़क और टूटे स्लैब की शिकायत कई बार नगर पंचायत कार्यालय में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तुरंत सड़क और नाली के स्लैब की मरम्मत कराने की मांग की, ताकि आमजन, विद्यार्थी और किसानों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें