Lucknow : ट्रैफिक सिपाही ने नर्सिंग की छात्रा का किया यौन शोषण, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

Lucknow : लखनऊ के आशियाना में ट्रैफिक लाइन में तैनात एक सिपाही ने आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा को फेसबुक माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा दिया। पांच वर्षों तक वह उससे यौन शोषण करता रहा और फिर शादी से मुकर गया।

न्याय की गुहार और सिपाही पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रा आशियाना थाना समेत दर-बदर की ठोकरें खा रही है, लेकिन पुलिस विभागीय मामला होने के कारण टालमटोल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2019 में सुल्तानपुर जिले का रहने वाला मुकेश नामक युवक से हुई। फेसबुक की दोस्ती प्रगाढ़ रूप लेने के बाद प्यार में बदल गई, और दोनों ने टीपी नगर के होटल में कई बार आपसी संबंध बनाए।

युवती का कहना है कि आरोपित वर्तमान में यातायात पुलिस में आरक्षी पद पर कार्यरत है। पीड़िता के अनुसार, आरोपित की शादी दूसरे स्थान पर तय हो गई है। इसकी जानकारी मिलने पर उसने बीते सप्ताहभर पहले 1090 पर शिकायत दर्ज कराई और आशियाना थाने पहुंचकर अपने परिजनों के साथ पुलिस को लिखित शिकायत दी थी।

आरोप है कि पुलिस दूसरे थाने का मामला बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि वह आशियाना क्षेत्र की रहने वाली है। लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है, और वह दरबदर न्याय और कार्रवाई की मांग को लेकर ठोकरें खाने को मजबूर है।

इस मामले में आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, चूंकि घटना स्थल ट्रांसपोर्ट नगर का है, जो सरोजनीनगर थाने में आता है। पीड़िता को कार्रवाई के लिए सरोजनीनगर थाने भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें