Sultanpur : तालाब में मिला अज्ञात युवक का शव, गुप्तारगंज में मची सनसनी

  • पहचान में जुटी पुलिस, इलाके में दहशत का माहौल

Sultanpur : कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज कस्बे में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बर्दहिया तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने पानी में पड़े शव को देखकर पहले तो बेहोशी की स्थिति समझी, लेकिन नजदीक जाने पर मामला गंभीर निकला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर कूरेभार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। प्राथमिक जांच में आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, मगर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए जिले के अन्य थानों और चौकियों को भी सूचना भेज दी है। घटनास्थल के पास किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, मोबाइल या दस्तावेज न मिलने से पहचान और अधिक कठिन हो गई है।

अचानक हुई इस घटना से गुप्तारगंज कस्बे एवं आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। लोग घटना को लेकर तरह–तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

कूरेभार थाना प्रभारी विजयंत मिश्रा ने बताया कि तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है। पहचान कराने का प्रयास जारी है।आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें