Etah : पुलिस ने सम्मान और गरिमा के साथ मनाया ‘पुलिस झंडा दिवस’

  • SSP श्याम नारायण सिंह ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, दी पुलिस ध्वज को सलामी

Etah : पुलिस सेवा की परंपरा, निष्ठा और बलिदान को समर्पित ‘पुलिस झंडा दिवस’ आज पूरे सम्मान और गरिमा के साथ जनपद में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन एटा में आयोजित हुआ, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। इस दौरान पुलिस ध्वज का ऐतिहासिक महत्व और परंपरा भी पढ़कर सुनाई गई।

समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेन्द्र सिंह, सीओ सदर संजय सिंह और सीओ सकीट कीर्तिका सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, सम्मान और पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा का विशेष प्रदर्शन देखने को मिला।

एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने पुलिस कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण

पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को नमन किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, सेवा भाव और अनुशासन के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया।
एएसपी ने कहा कि पुलिस ध्वज देश में कानून व्यवस्था की रीढ़ है, और यह दिवस हर पुलिसकर्मी को अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।

थानों–चौकियों पर भी पूर्ण सम्मान के साथ मनाया गया दिवस

जनपद के सभी थानों और चौकियों पर भी पुलिस झंडा दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। प्रभारी निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों ने ध्वजारोहण कर अपने साथी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया।
पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सेवा भाव से कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

महत्वपूर्ण विरासत का स्मरण

समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने पुलिस ध्वज की परंपरा, इतिहास और उसके गौरवशाली महत्व को विस्तार से बताया। कहा गया कि यह ध्वज पुलिस बल के साहस, त्याग और अनुशासन का प्रतीक है, जो हर पुलिसकर्मी को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें