ट्रंप का बड़ा बयान : कहा – टैरिफ चेतावनी से टले कई युद्ध

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने टैरिफ की धमकी देकर आठ में से पांच युद्ध रोकने में सफलता पाई। ट्रंप के मुताबिक, उनकी टैरिफ नीति न केवल अमेरिका की सुरक्षा रणनीति में कारगर साबित हुई, बल्कि इससे दुनिया भर से खरबों डॉलर भी देश के खजाने में आए हैं।

ट्रंप का सोशल मीडिया पर दावा

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी ने कई संघर्षों को थमने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा, “हम टैरिफ और विदेशी निवेश के जरिये खरबों डॉलर प्राप्त कर रहे हैं। मैंने आठ में से पांच युद्ध केवल टैरिफ की धमकी देकर रोके।”
ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि उन्होंने इसी रणनीति से भारत–पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को कम कराया था, हालांकि भारत ने कभी इस दावे की पुष्टि नहीं की।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी जताया विश्वास

ट्रंप ने अमेरिका की आर्थिक स्थिति को बेहतरीन बताते हुए कहा कि देश में अब महंगाई नहीं है, जबकि बाइडन के कार्यकाल में यह चरम पर थी। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट 9 महीनों में 48 बार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा है। ट्रंप के अनुसार, टैरिफ नीति ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है और अब अमेरिका “इतिहास के सबसे मजबूत और सम्मानित चरण” में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें