
- जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में बीएलओ कैलाश बाबू होंगे सम्मानित
- मतगणना प्रपत्रों का 100% डिजिटाइजेशन पूर्ण करने पर मिलेगा पुरस्कार
Etah : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रशिक्षण 2026 (SIR) के तहत जिले में मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता के तहत जिला प्रशासन को जिले में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में भाग संख्या 220, विधानसभा 105 मरहरा के बीएलओ कैलाश बाबू सहायक अध्यापक ने मतगणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर दिया।
इस उपलब्धि को जिला प्रशासन ने बेहद सराहा है और उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ कैलाश बाबू को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी के निर्देश और मेहनत की मिसाल
जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने पुनरीक्षण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी बूथ लेवल अधिकारी समयसीमा के भीतर अपने प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण करें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित रूप में तैयार हो सके।
इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए बीएलओ कैलाश बाबू ने न सिर्फ समय रहते अपने प्रपत्र अपलोड किए, बल्कि सभी दस्तावेजों की गुणवत्ता, स्पष्टता और तकनीकी मानकों का भी पूरा ध्यान रखा।
जिला प्रशासन ने की सराहना
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कैलाश बाबू का कार्य जिले के लिए प्रेरणा का उदाहरण है। डिजिटाइजेशन कार्य में उनकी सक्रियता और तकनीकी समझ ने प्रशासन के कार्य को और अधिक सुगम एवं पारदर्शी बनाया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि, “ऐसे बीएलओ जिले की रीढ़ हैं। इनके समर्पण से ही मतदाता सूची का कार्य सुचारु और विश्वसनीय बनता है। प्रशासन भविष्य में भी ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करता रहेगा।”
जिले स्तर पर आयोजित होने वाले आगामी समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ कैलाश बाबू को प्रमाणपत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान अन्य बीएलओ के लिए भी अपने कार्य को और बेहतर करने के लिए प्रेरणा बनेगा।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रशिक्षण 2026 का यह चरण जिले में तकनीकी बदलाव और ई-सुविधाओं के प्रभावी उपयोग का प्रतीक बन रहा है। मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन में मिली इस उपलब्धि ने एटा जिले को प्रदेश स्तर पर भी बेहतर पहचान दिलाई है।











